सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे सलामी बल्लेबाज यूसुफ पठान [105] का तूफानी शतक भी भारत को जीत दिलाने में नाकामयाब रहा। इसी के साथ भारत के हाथों से पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-3 बारिश से बाधित मैच में फिसल गई। मेजबान टीम की ओर से मोर्ने मोर्कल ने चार विकेट ले अपनी टीम को विजयी बनाने में खास भूमिका अदा की।
चौदहवें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे पठान के शतक से भारतीय खेमे में ऐतिहासिक सीरीज जीतने की उम्मीदें बढ़ गई थी लेकिन अंत में ऐसा नहीं हो सका। पठान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय टीम ने 74 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे, उनकी आठ छक्के और इतने की चौके की पारी से भारत इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा था लेकिन उनके पवेलियन लौटते ही सारी आशाएं खत्म हो गई। बारिश की बाधा से डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण मैच 46 ओवर का हो गया और भारत को सुपरस्पोर्ट पार्क में जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। इस हार से भारत का दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। इसी के साथ डेढ़ महीने के दौरे का अंत निराशाजनक रहा। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 1-1 से ड्रा रही थी। भारत ने बारिश के ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका के 24 रन के अंदर छह विकेट चटका दिए थे लेकिन मेजबान टीम ने हाशिम अमला के नाबाद 116 रन की बदौलत नौ विकेट गंवाकर 250 रन बनाए।
भारतीय शीर्ष क्रम इस बार भी ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिसमें ज्यादातर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की अनुशासित गेंदबाजी के सामने खराब शॉट खेलने के कारण आउट हुए। बारहवें ओवर में आधी भारतीय टीम 60 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी और लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी। पठान ने फिर से आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 68 गेंद में अपना दूसरा वनडे शतक जमाया। वे आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। एक समय ऐसा लग रहा था कि पठान वही कारनामा दोहराकर भारत को मैच में जीत दिलाने में सफल रहेंगे जैसा उन्होंने पिछले महीने बेंगलूर में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाकर किया था।
जहीर खान ने भी पठान का पूरा सहयोग दिया और 12.4 ओवर में दोनों ने नौंवें विकेट के लिए 100 रन की भागीदारी निभाई तथा वह 58 गेंद में 24 रन बनाकर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 34 गेंद में छह चौके लगाकर 38 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से प्लेयर आफ द सीरीज मोर्ने मोर्कल ने चार जबकि डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेहतरीन गति से रन बनाए लेकिन उनकी यह लय बारिश के कारण 42वें ओवर में हुए ब्रेक के बाद टूट सी गई थी। पांचवें मुकाबले में मैन आफ द मैच बने अमला एक बार फिर भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बने, जिन्होंने एक और शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की।
इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऐसी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिससे तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली। पीयूष चावला को आशीष नेहरा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया। भारतीयों ने अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर की मदद से अच्छी शुरुआत की जिन्होंने ग्रीम स्मिथ [7] को शिकार बनाया जो आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआने के कारण दूसरी स्लिप में खड़े यूसुफ पठान को कैच दे बैठे। तीसरे नंबर के बल्लेबाज वान विक ने अमला को अच्छा सहयोग दिया जिन्होंने खराब गेंद पर शॉट जमाए और साथ ही विकेट के बीच एक दो रन भी बनाए। पिच को भांपते हुए धौनी ने छह स्पिनरों का इस्तेमाल किया लेकिन विश्व कप टीम में शामिल किए गए चावला प्रभावित नहीं कर सके। वहीं, युवराज सिंह [45 रन देकर दो विकेट] के अलावा कोई भी स्पिन गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका। युवराज ने वान विक और एबी डिविलियर्स [11] को पवेलियन भेजा।
स्कोर बोर्ड
दक्षिण अफ्रीका 46 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन
स्मिथ का पठान बो जहीर 7
अमला नाबाद 116
विक का एंड बो युवराज 56
डीविलियर्स स्टं धोनी बो युवराज 11
डुमनी का एंड बो पटेल 35
प्लेसिस बो पटेल 8
बोथा का धौनी बो पटेल 2
पीटरसन बो जहीर 4
स्टेन रन आउट 0
मोर्कल रन आउट 0
सोतसोबे नाबाद 0
अतिरिक्त: 11
विकेट पतन: 1-16, 2-113, 3-129, 4-231, 5-242, 6-244, 7-250, 8-250, 9-250
गेंदबाजी:
जहीर 9-1-47-2
पटेल 8-0-50-3
चावला 7-0-32-0
हरभजन 8-0-33-0
पठान 2-0-10-0
युवराज 8-0-45-2
रोहित 2-0-14-0
रैना 2-0-13-0
भारत 40.2 ओवर में 234 रनों पर आल आउट
पार्थिव का प्लेसिस बो मोर्कल 38
रोहित बो सोतसोबे 5
कोहली का डीविलियर्स बो मोर्कल 2
धौनी का स्मिथ बो मोर्कल 5
युवराज का डुमनी बो स्टेन 8
रैना का मोर्कल बो स्टेन 11
पठान का प्लेसिस बो मोर्कल 105
हरभजन का डुमनी बो बोथा 13
चावला बो पीटरसन 8
जहीर का मोर्कल बो सोतसोबे 24
मुनफ पटेल नाबाद 4
अतिरिक्त: 11
विकेट पतन: 1-21, 2-31, 3-45, 4-60, 5-60, 6-74, 7-98, 8-119, 9-219
गेंदबाजी:
स्टेन 9-1-32-2
सोतसोबे 7.2-0-57-2
मोर्कल 8-0-52-4
बोथा 8-0-33-1
पीटरसन 7-0-45-1
प्लेसिस 1-0-13-0
No comments:
Post a Comment